हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी टेबल टेनिस में छा गए हैं।

हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल स्पोर्टस मीट प्रतियोगिता में टेबल टेनिस खेलते खिलाड़ी।

अलीगढ़। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में चल रही अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी टेबल टेनिस में छा गए हैं। शुक्रवार को वॉलीबाल के सेमीफाइनल खेले जाएंगे।

टेबल टेनिस में अंडर-13 बालक वर्ग में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने डीएस बाल मंदिर को 3- 0 अंक से हराया। बालिका वर्ग में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने डीएस बाल मंदिर को 3-1 अंक से हराया। अंडर-17 बालिका वर्ग में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने डीएस बाल मंदिर को 3-0 अंक से हराया। बालक वर्ग में डीएस बाल मंदिर ने हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने डीएस बाल मंदिर को 3-1 अंक से हराया। आर्यन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

वॉलीबाल के क्वार्टर फाइनल में डीपीएस वर्ल्ड खेर ने डीकेएसएम अतरौली को 2-0 अंक से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब डीपीएस का मुकाबला यूनिवर्सल इगलास के साथ होगा। क्वार्टर फाइनल में श्रीराम पब्लिक स्कूल जवा ने केतन कान्वेंट को 2-0 अंक से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। श्रीराम पब्लिक स्कूल का हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से सेमीफाइनल होगा। थाना हरदुआगंज के थानाध्यक्ष ब्रजपाल सिंह व निरीक्षक संदीप सिरोही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत सचिव डॉ. राकेश नंदन, प्रशासनिक प्रमुख शीतल नंदन ने किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रूमी ने स्मृति चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक रविंद्र गौतम, अभिषेक, तनु, विनीत गौतम आदि मौजूद रहे।